गिरडीह, मई 10 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नवाटांड़ (टुंडी) जाकर पिंकू उर्फ संजय दास के परिजनों से मुलाकात कर लौटने के बाद शुक्रवार को पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने गिरिडीह डीसी को एक ज्ञापन देकर पीड़ित परिवार के आश्रितों को मुआवजा तथा न्याय दिलाने सहित आठ मांग की है। इस बाबत यादव ने बताया कि पिंकू दास अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था, जिसके बाद परिवार के समक्ष अब खाने तक के लाले पड़ जाएंगे, ऐसी आशंका है। परिवार के पास पक्का मकान तक नहीं है। एक अबुआ आवास स्वीकृत हुआ था, जिसमें मात्र एक किस्त भुगतान के कारण शुरुआती काम ही हो पाया है। यही नहीं मृतक की पत्नी एक आंख से विकलांग है तथा उसके 4 बच्चे हैं, जिसमें सबसे छोटा प्रदीप कुमार पैर टूटने के कारण इलाजरत है। ठीक से इलाज के अभाव में वह स्वयं से चल-फिर भी नहीं सकता, इसलिए ...