गिरडीह, जून 23 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद में ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को पार्टी का 86वां स्थापना दिवस मनाया गया और देश की आजादी, पार्टी तथा जनसंघर्ष के तमाम शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौजूदा समय मे जनता के ज्वलंत मुद्दों पर संघर्ष तेज करने का भी संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉ राजेंद्र मंडल तथा संचालन कॉ रामलाल मंडल ने किया। पूर्व जिप सदस्य सह फाब्ला नेता कॉ राजेश यादव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। इस अवसर पर आजादी के आंदोलन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अतुलनीय एवं महती भूमिका तथा उनके समाजवादी व्यवस्था के तहत देश के पुनर्निर्माण के सपनों पर प्रकाश डाला गया। कहा गया कि देश को समाजवादी रास्ते की ही जरूरत है, ताकि एक वर्गविहीन, शोषण विहीन समृद्ध राष्ट्र का निर्माण हो सके। मुख्य अतिथि राजेश या...