गिरडीह, सितम्बर 20 -- गांडेय। ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक ने शुक्रवार को गांडेय प्रखंड में जमीन बचाओ पदयात्रा निकाली। साथ ही गांडेय प्रखंड परिसर में धरना देकर गिरिडीह उपायुक्त के नाम तीन सूत्री मांग पत्र गांडेय अंचलाधिकारी को सौंपा। फारवर्ड ब्लाक ने तीन सूत्री मांग पत्र में दासडीह में अयोग्य व्यक्तियों के नाम सरकारी सार्वजनिक उपयोग की जमीन की बंदोबस्ती रद्द करने, पंडरी में भूदान की जमीन घेराबंदी को मुक्त करने तथा गांडेय अंचल एवं प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर पर लगाम लगाने की मांग की है। बता दें कि शुक्रवार को पूर्व जिप सदस्य सह फारवर्ड ब्लाक के जिला संयोजक राजेश यादव की अगुवाई में फारवर्ड ब्लाक ने जमीन बचाओ पदयात्रा निकाली यह पदयात्रा दासडीह से शुरू होकर प्रखंड परिसर तक पहुंची। प्रखंड परिसर में कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। इ...