नई दिल्ली, अगस्त 27 -- फैशन के साथ कंफर्ट का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। स्टाइलिश लुक में कंफर्टेबल फील करना है, तो अनारकली कुर्ता सेट्स आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे। ऑफिस जाना हो या कॉलेज में क्लासेस के लिए भाग दौड़ करनी हो, अनारकली कुर्ता सेट (cotton anarkali kurta set) परफेक्ट आउटफिट ऑप्शन है। वहीं इन्हें फेस्टिवल्स और पार्टी वियर के तौर पर भी स्टाइल किया जा सकता है। अनारकली स्टाइल कुर्ता (cotton anarkali) हवादार होता है, जिससे गर्म मौसम में ठंडक का एहसास बना रहता है। इसके अलावा आप इसे मिनटों में स्टाइल कर सकती हैं, जो बॉडी पर फैशनेबल लगता है। तो आइए एक्सप्लोर करते हैं, इनके कुछ बेस्ट ऑप्शंस। Jompers की प्रिंटेड अनारकली कुर्ता सेट उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जिन्हें ऑफिस या कॉलेज जाने के लिए कुर्ता पहनना पसंद है। ये सिंपल और एलिगेंट...