सहरसा, दिसम्बर 30 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। एग्री स्टैक परियोजना अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों में प्रगति लाने हेतु मिशन मोड में दो चरणों में कैम्प आयोजित किया जाएगा। जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से फॉमर रजिस्ट्री के प्रगति की समीक्ष बैठक आयोजित की गई । जिसमें निर्देश दिए गए कि फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में प्रगति लाने हेतु मिशन मोड में यह कार्य पहले चरण तहत 6 , 7, व 9 जनवरी को तथा दूसरे चरण तहत 18, 19 , 20 व 21 जनवरी को किया जान है। इस कार्य हेतु कृषि विभाग के पंचायत स्तरीय कृषि पदाधिकारी, कर्मी तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पदाधिकारी, कर्मी सम्मिलित होंगे तथा संबंधित जिला पदाधिकारी एवं प्रमंडलीय आयुक्त को इस कार्य के पर्यवेक्षण का दायित्व होगा...