लखनऊ, दिसम्बर 4 -- विकासनगर में टेढ़ी पुलिया के पास गुरुवार रात चलती कार में फॉग लाइट से हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई। कार सवार व्यवसायी फरीद ने आनन फानन किसी तरह कार रोकी और परिवार के साथ बाहर निकलकर सभी को बचाया। फ्यूल टैंक और टायर फटने से ताबड़तोड़ तीन से चार धमाके हुए, जिससे सड़क पर अफरा तफरी मच गई। इंदिरानगर फायर स्टेशन से दमकल कर्मी पहुंचे। दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। तबतक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। फरीद ने बताया कि वह कैसरबाग में रहते हैं। परिवार के साथ कार से खुर्रमनगर में एक शादी समारोह में शामिल हने जा रहे थे। इस बीच एकाएक टेढ़ी पुलिया के पास फॉग लाइट से धुआं निकलने लगा। किसी तरह से उन्होंने परिवार के साथ आनन फानन कार रोकी। बाहर निकले। घटना की जानकारी दमकल को दी। इस बीच आग और विकराल...