गाजीपुर, मई 19 -- गाजीपुर (खानपुर)। क्षेत्र में साफ-सफाई नियमित नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, जो लोगों की नींद उड़ा रहे हैं। अनौनी, करमपुर, सौना, इचवल, सिधौना आदि गांव में अभी तक फॉगिंग शुरू नहीं कराई गई है। तालाब और नाले के किनारे बसे इन इलाकों में नमी की वजह से मच्छरों का प्रकोप ज्यादा रहता है। सफाई व्यवस्था भी बहुत अच्छी नहीं है। इससे इन स्थानों में लगातार मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अनौनी गांव निवासी उमाकांत पाण्डेय, सुभाष यादव, जितेंद्र पाण्डेय ने बताया कि गलियों की नालियों की सफाई ढंग से नहीं कराई जाती है। इनमें हर समय कीचड़ और गंदगी भरी रहती हैं। इसके चलते मच्छर पनप रहे हैं। एडवोकेट गोविंद सिंह यादव ने बताया कि नियमित सफाई न होने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है। स्कूल पर कूड़ा डाला जाता है। कूड़ा उ...