दरभंगा, नवम्बर 21 -- बेनीपुर। मच्छराें के बढ़ते प्रकोप से नगर परिषद बेनीपुर के लोग परेशान हैं। मुहल्ला एवं चौक चौराहों पर नियमित रूप से फॉगिंग नहीं होने से नप प्रशासन के खिलाफ गुस्सा उबलने लगा है। फॉगिंग मशीन शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। विषैले मच्छरों के डंक से लोग बीमार पड़ने लगे हैं। नप कार्यालय में बड़ा एवं छोटा एक दर्जन फागिंग मशीन है। इसका इस्तेमाल वर्षों से वार्ड व मुहल्ले में नहीं हो रहा है। भूलवश यदा-कदा क्षेत्र के लोगों को दिखवाने के लिए एक माह पूर्व बेनीपुर-आशापुर बाजार में ही नपकर्मी ने फॉकिंग किया, लेकिन मशीन खराब होने के कारण फॉगिंग का कार्य पूरा नहीं हो सका। मुहल्ला व वार्ड में वर्षों से फॉगिंग नहीं होने से मच्छर लोगों को जीना मुहाल कर दिया है। कई मुहल्लावासी ने बताया कि फॉगिंग करवाने के लिए ईओ को फोन करने पर कॉल रिसीव नहीं...