भागलपुर, जून 11 -- भागलपुर। शहर में बढ़े मच्छरों के प्रकोप को लेकर बीते कुछ दिनों से वार्डवार की जा रही फॉगिंग व्यवस्था अब रोस्टर के अनुसार चलेगी। इसको लेकर नगर निगम की ओर से रोस्टर बनाने की प्रक्रिया को शुरू कर दी गई है। बता दें कि प्रभारी नगर आयुक्त कुंदन कुमार के निर्देश के बाद निगम प्रशासन इसको लेकर एक्टिव हुआ और बरसात होने से पूर्व ही शहर में फॉगिंग करने का निर्देश दिया था। इसके बाद पिछले पांच दिनों से लगातार शहर में फॉगिंग व्यवस्था मुख्य सड़कों, चौक-चौराहों सहित हर दिन 5 से 10 वार्डों में चलाई जा रही है। नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि रोस्टर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। दो से तीन दिनों के भीतर रोस्टर जारी कर दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...