भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम से मच्छरों की रोकथाम के लिए लगातार फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव के लिए रोस्टर जारी किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि रोस्टर के अनुसार इलाके में फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। पर हकीकत यह है कि शहर के अधिकांश वार्डों में नगर निगम से मुहैया कराए गए एंटी लार्वा स्प्रे मशीन खराब पड़ी हुई है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर जब अधिकांश वार्डों में मशीन खराब है तो एंटी लार्वा का छिड़काव कैसे किया जा रहा है। जबकि प्रतिदिन नगर निगम के भंडार से छिड़काव के लिए लार्वासिडल दवा मुहैया कराई जाती है। प्रत्येक वार्ड के लिए दवा की मात्रा का निर्धारण नगर आयुक्त ने किया है। इसका पता लगाने के लिए हिन्दुस्तान अखबार ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 30, 31 और 32 में पड़ताल की, जहां चौं...