बुलंदशहर, जुलाई 15 -- जहांगीराबाद की ग्राम पंचायत श्योरामपुर में मच्छर की दवाई का छिड़काव के बाद दो मजदूरों की तबियत बिगड़ गई। जिसमें एक मजदूर की देर शाम मौत हो गई, जबकि एक मजदूर अस्पताल में भर्ती है। मजदूरों के परिजनों ने ग्राम प्रधान पर एक्सपायर दवाई से फॉगिंग कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। क्षेत्र के गांव श्योरामपुर में रविवार को मच्छर, कीड़ों आदि से बचाव के लिए ग्राम प्रधान द्वारा फॉगिंग कराई गई थी। स्प्रे गांव के दो मजदूरों राजू और सुखवीर उर्फ सुखना ने किया था। देर शाम को दोनों की तबियत खराब हो गई, जिसकी सूचना प्रधान पति को मिली। सूचना पर पहुंचे प्रधान पति अमित सुखवीर को लेकर अस्पताल चले गए। तब तक राजू की मौत हो गई। परिजन घटनास्थल पर आ गए और जमकर हंगामा किया। पर...