रुडकी, अगस्त 4 -- आईआईटी रुड़की के उद्योग त्वरक ने फॉक्सहॉग वेंचर्स इंडिया लिमिटेड के साथ सोमवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। जो उद्योग-अकादमिक सहयोग में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह सहयोग सतत नवाचार, ग्रामीण विकास, लैंगिक समानता एवं प्रधानमंत्री के विकसित भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएगा। रुड़की आईाईटी के निदेशक केके पंत ने बताया कि फॉक्सहॉग ने आईआईटी रुड़की स्थित सेंटर फॉर प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग (आरती) के साथ एकीकृत उन्नत विनिर्माण सेटअप (आईएएमएस 4.0) स्थापित करने के लिए 17 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई है। यह एक अत्याधुनिक सुविधा है। जो एयरोस्पेस, रक्षा एवं कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में उन्नत तकनीकों पर केंद्रित है। इस फंडिंग का एक हिस्सा स्थाई, कम कार्बन वाले औद्योगिक नवाचारों पर केंद्रित शुरुआती चरण के...