नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- फॉक्सवैगन ने भारत में बिल्कुल नई टिगुआन आर-लाइन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 49 लाख रुपए तय की है। स्पोर्टी लुक वाली इस SUV को कंपनी ने सिर्फ एक सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। ये वैरिएंट फीचर्स से पूरी तरह लोडेड है। नई फॉक्सवैगन टिगुआन आर-लाइन को अपडेटेड MQB Evo प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें स्टैंडर्ड टिगुआन की तुलना में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। कंपनी इस वैरिएंट को फुली इम्पोर्ट करेगी। बात करें फॉक्सवैगन की नई टिगुआन आर-लाइन के डिजाइन की तो इसमें स्लीक हेडलैम्प्स को ग्लास से ढकी हॉरिजोंटल पट्टी से जोड़ा गया है, जिसे एक्सक्लूसिव को दर्शाने के लिए 'R' बैज दिया गया है। SUV में 19 इंच के पहिए हैं। इसमें डायनामिक 3D LED लैंप दिए गए हैं। SUV के केबिन में मॉडर्न इंटीरियर दिया है। जिसमें स...