नई दिल्ली, मई 27 -- फॉक्सवैगन ने अपनी मोस्ट-अवेटेड कार गोल्फ GTI को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि अब फॉक्सवैगन गोल्फ जीटीआई (Volkswagen Golf GTI) कंपनी की देश में सबसे महंगी कार बन गई है। कंपनी ने इस कार को भारतीय मार्केट में 53 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। फॉक्सवैगन गोल्फ GTI को CBU रूट के जरिए लाया गया है। आइए जानते हैं 5 पॉइंट्स में जानते हैं इस कार के बारे में विस्तार से।ऐसा है बुकिंग स्टेटस फॉक्सवैगन गोल्फ जीटीआईके पहले बैच के 150 यूनिट की बुकिंग पहले ही फुल हो चुकी है। कंपनी ने कार के पहले खेप के लिए 5 मई से बुकिंग शुरू की थी। अब कंपनी दूसरे बैच में 100 यूनिट और गोल्फ GTI लाने की प्लानिंग कर रही है।धांसू हैं कार के फीचर्स फॉक्सवैगन गोल्फ GTI के केबिन में GTI बैज के साथ लेदर-रैप्ड स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, पैडल शिफ्...