नई दिल्ली, मई 2 -- फॉक्सवैगन इंडिया ने आधिकारिक तौर पर घरेलू बाजार के लिए गोल्फ GTI की प्री-बुकिंग का ऐलान कर दिया है। कंपनी इसकी बुकिंग 5 मई, 2025 से शुरू करेगी। जर्मन ऑटो प्रमुख ने पुष्टि की है कि लेटेस्ट जनरेशन की गोल्फ GTI Mk 8.5 पहली बार लिमिटेड क्वांटिटी में भारतीय खरीदारों के लिए उपलब्ध होगी। इसे CBU चैनल के माध्यम से देश में लाया जाएगा। 2025 फॉक्सवैगन गोल्फ GTI की प्री-बुकिंग ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट या सीमित अवधि के लिए रहेगी। इस कार को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ग्राहकों को दिया जाएगा। इसकी डिलीवरी अगले महीने की शुरुआत में शुरू हो सकती है। वर्ल्ड फैमस और आइकॉनिक फॉक्सवैगन गोल्फ GTI भारतीय बाजार में अपनी जगह बना रही है। कंपनी ने कुछ समय पहले इसके डेवलपमेंट की पुष्टि की है। माना जा रहा है कि इसे 2025 की दूसरी तिमाही के आसपास लॉ...