भभुआ, जून 12 -- बिना प्रचार-प्रसार के गुपचुप बहाली करने के प्रयास का लगाया आरोप बोले बीसीएम, प्रचार नहीं करना है और बैठक में बहाली का नियम है (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को आशा फैसिलेटर की बहाली को लेकर प्रखंड प्रमुख घुरा यादव और बीसीएम राकेश कुमार के बीच तीखी नोकझोंक हुई। दोनों लोगों के बीच करीब पांच मिनट तक बहस होती रही। तेज आवाज में हो रही बहस को सुन विभागीय कर्मचारियों व अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ. विंदेश्वरी को मिलने के बाद वह बीसीएम को बहाली से संबंधित पंजी के साथ अपने कार्यालय भभुआ में बुला लिए। प्रखंड प्रमुख का कहना है कि विभागीय नियमानुसार आशा फैसिलेटर बहाली के लिए प्रचार- प्रसार करना है। बिना प्रचार-प्रसार के बहाली की जा रही है। कई आशा को इस बहाली के बारे मे...