नोएडा, अप्रैल 7 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर ओमिक्रोन-2 में कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि फैसिलिटी ऑफिस में घुसकर मारपीट की गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले के जांच में जुटी है। सेक्टर ओमिक्रोन-2 में मेंटेनेंस टीम के कर्मचारी जीतू चौधरी ने पुलिस से शिकायत की है। जीतू चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह रविवार को फैसिलिटी ऑफिस में बैठे थे। इसी बीच अवनीश भाटी, और देवेश चौहान एक महिला के साथ ऑफिस में पहुंचे। आरोपियों ने उनसे ऑफिस से बाहर निकलने के लिए कहा। उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों द्वारा पीड़ित को बचाया गया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है...