सहारनपुर, जून 13 -- सहारनपुर। सपा नेता फैसल सलमानी को पार्टी ने सहारनपुर कार्यालय प्रभारी नामित किया है। समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि फैसल सलमानी को कार्यालय प्रभारी नामित किया है। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी मनोनयन- पत्र में कहा है कि फैसल सलमानी पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को जिले में मजबूती से संचालित करेंगे तथा संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस मनोनयन पर फैसल सलमानी ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को और अधिक मजबूत करने का कार्य पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...