नई दिल्ली, अगस्त 16 -- बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भाई फैसल खान ने परिवार के साथ अपने सभी संबंध खत्म कर लिए है। फैसल ने साफ किया है कि उन्हें अपने परिवार से किसी तरह का हर्जाना/भत्ता नहीं चाहिए। आमिर खान ने एक फैमिली स्टेटमेंट जारी करते हुए हाल ही में फैसल खान के उन सभी आरोपों को खारिज किया था, जो फैसल ने अपने भाई (आमिर खान) और परिवार पर लगाए थे। आमिर और फैसल के रिश्ते लंबे वक्त से विवादों में रहे हैं। फैसल ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा था कि उनके परिवार ने आरोप लगाया है कि वह पागल हैं और समाज को नुकसान पहुंचा सकते हैं।परिवार से संबंध तोड़े, लगाए गंभीर आरोप अब फैसल खान ने बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में कहा, "आज से मैं अपने भाई आमिर खान के घर में नहीं रहूंगा और न ही उनसे किसी तरह का मासिक भत्ता मांगूंगा। मैंने परिवार से सारे संबंध तोड़ने ...