बस्ती, जून 5 -- बस्ती के हर्रैया तहसील के एसडीएम मनोज प्रकाश के साथ हाथापाई की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह 10 बजे एसडीएम अपनी सरकारी गाड़ी से तहसील पहुंचे। आरोप है कि तहसील परिसर में गाड़ी से उतरकर अपने कार्यालय की ओर बढ़े ही थे, तभी गाड़ी से उतरते ही एक अधिवक्ता ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। अचानक हुई इस घटना से तहसील परिसर में अफरातफरी मच गई। एसडीएम को थप्पड़ मारे जाने की सूचना पर हर्रैया प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पूरी तहसील को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। इसके बाद एसडीएम के साथ मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। आरोप है कि एक मुकदमे में फैसला दिए जाने से वकील नाराज थे, जिसके चलते यह घटना हुई। दूसरी तरफ अधिवक्ताओं ने भी कार्य बहिष्कार की घोष...