शामली, मई 8 -- थाना क्षेत्र के गांव आल्दी में फैसले को बुलाए गई पंचायत में विवाद के बाद जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष ने अपना उपचार कराने के बाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव आल्दी में नदीम व अनीस पक्ष के बीच खाली पड़े प्लॉट को लेकर विवाद चला आ रहा है। कई बार प्लॉट को लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी तनातनी हो चुकी है। घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने प्रशासनिक अधिकारियों को मामले की शिकायत कर प्लाट पर अपने स्वामित्व का दावा किया।पीड़ित नदीम ने बताया है कि गांव आल्दी में एक विवादित प्लांट को लेकर पंचायत चल रही थी। जहाँ नदीम शाहिद और अजीम तीनों युवक पहुंच गए। नदीम का आरोप है कि वह जब पंचायत में पहुंचा तो वहां पहले से कुछ युवकों के साथ बहस चल रही थी...