मुरादाबाद, अगस्त 24 -- मुरादाबाद। चेक बाउंस के मुकमदे में फैसले के बहाने बुलाकर सिविल लाइंस क्षेत्र के कचहरी परिसर में तीन लोगों ने गाजियाबाद निवासी महिला से छेड़छाड़ और अश्लीलता कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गाजियाबाद के मेरठ रोड के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला ने सिविल लाइंस थाने में वेदप्रकाश सैनी, डॉ. चंद्रसैन सैनी और गौरव सिंह के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले मझोला थाने की पुलिस ने तीनों आरोपी भूमाफियाओं से 90-90 हजार रुपये का चेक दिलवाया था। तीनों चेक बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए। इन चेकों से संबंधित मुकदमा मुरादाबाद कोर्ट में चल रहा है। पीड़िता के अनुसार इसी...