मैनपुरी, जुलाई 17 -- राजस्व कोर्ट में नए वाद न लिए जाने को लेकर कलक्ट्रेट के वकीलों की चल रही हड़ताल दसवें दिन भी जारी रही। वकीलों ने हड़ताल के तहत गुरुवार को कलक्ट्रेट के सभी न्यायालयों में न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया और पैदल मार्च निकालकर जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया और एलान कर दिया कि फैसला वापस नहीं लिया गया तो सोमवार से भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। कलक्ट्रेट के अधिवक्ता 8 जुलाई से हड़ताल पर चल रहे हैं। यह हड़ताल राजस्व कोर्ट में नए वाद न लिए जाने के फैसले के विरोध में चल रही है। डीएम के निर्देश पर राजस्व अधिकारी ध्रुव शुक्ला ने नए वाद न लिए जाने का आदेश जारी किया है और पुराने वाद ही निस्तारित करने की बात कही है। राजस्व अधिकारी के इस फैसले से अधिवक्ता नाराज हैं। उनका कहना है कि सालों की परंपरा के फ...