बुलंदशहर, जुलाई 19 -- नगर क्षेत्र के एक व्यक्ति से उसके किसी विवाद में फैसला कराने का झांसा देकर नौ लाख रुपये लेकर हड़प लिए गए। फैसला न होने पर पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो उसे बैंक चैक दे दिए गए, किंतु बैंक में खातों में बैलेंस ही नहीं था। पीड़ित ने आरोपियों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर कोतवाली में चौक बाजार स्थित मोहल्ला अवर जिंदयान निवासी सलीम खान ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें पीड़ित ने बताया है कि करीब एक साल पहले उनके एक विवाद को हल कराने के लिए गंगानगर क्षेत्र निवासी अंशुल गर्ग उर्फ प्रिंस, चंकी नुकुल गर्ग ने तीन बार में कुल 9 लाख रुपये ले लिए थे। आरोपियों द्वारा कोई विवाद हल नहीं कराया गया, जिसके चलते बीते तीन माह से उनके द्वारा आरोपियों से अपने रुपयों की डिमांड की जा रही है। इस पर आरोपियों द्वार...