मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- मुरादाबाद। वॉक इन इंटरव्यू में चयनित होने के बाद कई डॉक्टरों के नौकरी छोड़ देने के चल रहे सिलसिले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भर्ती की प्रक्रिया का दायरा बढ़ाने का फैसला किया है ताकि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अधिक से अधिक डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि जब तक डॉक्टरों के सभी पद भर नहीं जाते, एमबीबीएस डिग्रीधारकों का वॉक इन इंटरव्यू नियमित एवं सुचारू प्रक्रिया के तहत जारी रहेगा। अब एमबीबीएस डिग्रीधारक अभ्यर्थियों का वाक इन इंटरव्यू महीने में दो बार यानि हर पंद्रह दिन के बाद आयोजित करने का फैसला किया गया है। वॉक इन इंटरव्यू बिना अधिक अंतराल के होने की वजह से पूर्व में चयनित हो चुके कुछ डॉक्टरों के नौकरी छोड़ते जाने के बावजूद नए डॉक्टर जल्दी-जल्दी मिल...