सहारनपुर, अक्टूबर 10 -- नानौता में एकतरफा प्यार में वर्ष 2018 में महिला की हत्या के आरोपी वजाहत खां को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही आरोपी पर 79 हजार रुपये के अर्थदंड से भी दंडित किया। नानौता के मोहल्ला छत्ता निवासी इरम उर्फ महविश अपनी मां शगुफ्ता के साथ बाजार में खरीदारी करने गई थी। इसी दौरान इसी मोहल्ला निवासी वजाहत खां अपने हाथ में तलवार व तमंचा लेकर चंद्रसेन चौक पर उनपर एक तरफा प्रेम प्रसंग में भरे बाजार में शाम के समय इरम ऊर्फ महविश पर जानलेवा हमला कर दिया। इसी दौरान बीच बचाव को आई महविश की मां शगुफ्ता पर भी आरोपी ने तलवार से कई वार किए थे। इस हमले में इरम उर्फ महविश और उसकी माता शगुफ्ता गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घटना के बाद आरोपी वजाहत खां ने भी अपनी गर्दन पर उस्तरा मारकर स्वयं को घायल ...