मुरादाबाद, फरवरी 28 -- हजयात्रा पर जाने के लिए मुरादाबाद के करीब पच्चीस फीसदी ऐसे लोग हैं जिनकी उम्र साठ साल या इससे अधिक हैं, लेकिन, ऐसे बुजुर्ग लोगों को अब हजयात्रा करने के लिए लागू की गई एक नई शर्त का पालन करना होगा। उनके साथ हजयात्रा पर जाने के लिए एक युवा पार्टनर होने पर ही उन्हें इसका मौका मिल सकेगा। बुजुर्गों के पार्टनर हजयात्री की उम्र अधिकतम 45 साल ही मान्य होगी। यह नियम इस साल की हजयात्रा के लिए लागू होगा। मुरादाबाद में हजयात्रा के लिए मुख्य ट्रेनर नियुक्त हुए युवा निर्यातक मो.नाजिम ने बताया कि पिछले वर्ष हजयात्रा के दौरान जबरदस्त हीटवेव के चलते कई लोगों की मौत हो गई थी। इनमें काफी संख्या बुजुर्ग हजयात्रियों की थी। संज्ञान में आया कि अधिकतर बुजुर्ग हजयात्रियों के साथ कोई युवा पार्टनर नहीं होने के चलते उन्हें पर्याप्त देखभाल नहीं...