नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- - दिल्ली सरकार ने 'प्रख्यात हस्तियों की जयंती व पुण्यतिथि मनाने की योजना' में नाम किया शामिल - मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में कैबिनेट ने लिया निर्णय नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने 'प्रख्यात हस्तियों की जयंती और पुण्यतिथि मनाने की योजना' में वीरांगना झलकारी बाई कोली का नाम भी शामिल करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। अब अन्य प्रमुख हस्तियों की तरह इनकी जयंती और पुण्यतिथि मनाने के लिए भी सरकार पंजीकृत एनजीओ को आर्थिक सहायता देगी। सीएम ने बताया कि इस योजना के तहत डॉ. भीमराव आंबेडकर, संत रविदास, महर्षि वाल्मीकि, संत कबीर, संत श्री गाडगे महाराज और संत दुर्बल नाथ जैसी प्रख्यात हस्तियां पहले से ही शामिल ...