फरीदाबाद, अगस्त 17 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। गांव मोहना में रविवार को हुई ग्राम सभा की बैठक में किसानों ने नई आईएमटी के लिए जमीन देने का विरोध जताया। इस दौरान किसानों ने फैसला लिया कि वह लैंड पूलिंग योजना के पोर्टल पर अपनी जमीन का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाएंगे। इतना ही नहीं वह एक इंच जमीन किसी कीमत पर नहीं देंगे। ग्राम सभा की बैठक गांव की पंचायत वाटिका में हुई। जिसमें गांव की सरपंच संजू देवी,पंचायत सेक्रेटरी दलवीर चौहान, पोहपी मेंबर, रंगलाल मास्टर, रति राम मास्टर, रिशाल, रंजीत, सुखबीर, दानी सरपंच, उम्मेद सिंह, मास्टर गिर्राज सिंह, वेदराम, राजबीर,ईश्वर नंबरदार व तारा चंद सहित करीब 10-12 गांवों के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद हुए। बैठक की शुरूआत करीब 10:30 बजे शुरू हुई, जो करीब 12 बजे खत्म हुई। इस दौरान गांव की सरपंच सहित अन्य किसानों ने स्पष्ट किया कि गां...