बगहा, जून 10 -- बेतिया ,विधि संवाददाता। चरस की तस्करी करते रंगे हाथ पकड़े गए एक अभियुक्त को अनन्य विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस के आनंद विश्वासधर दुबे ने 12 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है। वहीं चार लाख रुपए जुर्माना भी लगाया है। सज़ायाफ्ता तस्कर साठी थानाक्षेत्र के समहौता निवासी दीपु यादव है। एनडीपीएस के विशेष लोक अभियोजक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि 24 मई 2023 को एस एस बी को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति नेपाल से चरस ले साइकिल से भारतीय सीमा अन्तर्गत पुरैनिया गांव हो गुजरने वाला है। उक्त सूचना के सत्यापन पर एस एस बी के स अ नि संजय वर्मा जवानों के साथ जाकर स्तंभ संख्या 408 /2 के समीप नाका लगाया। साइकिल पर सवार एक व्यक्ति जो भारतीय सीमा से सटे पुरैनिया गांव के पास पहुंचा तो उसे रुकने का इशारा किया गया। वह भागने का प्रयास किया ।जिसे जवानों ...