बिजनौर, मई 20 -- बिजनौर। नहटौर क्षेत्र में चार वर्ष पहले हुए अमित हत्याकांड के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश ने दोषी पिता ओमकार और उसके तीन बेटों उम्रकैद की सजा सुनाई। अदालत में चारों दोषियों पर 3 लाख 88 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना राशि में से 2 लाख रुपए मृतक के पिता को देने के आदेश दिए। बता दें कि अदालत ने 20 मई को चारों आरोपियों को दोषी करार दिया था। मंगलवार की तारीख सजा सुनाने के लिए मुकर्रर की थी। एडीजीसी आनंद जंघाला ने बताया कि नहटौर क्षेत्र के फुलसंदा निवासी शूरवीर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि 15 मई 2021 की शाम उनका 28 वर्षीय बेटा अमित गांव की दुकान से सामान लेने गया था। वहां उसके भतीजे मुकुल की गांव के ओमकार और उसके तीन बेटों शार्दुल, शिवम और शगुन से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। अमित मुकुल को समझा ...