औरैया, जनवरी 15 -- फफूंद, संवाददाता। नगर के मोहल्ला मेवातियान स्थित ऐतिहासिक दरगाह पीर बुखारी शाह के पास चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए मुकाबलों में दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। टूर्नामेंट के तहत दिनभर में कुल चार मुकाबले खेले गए, जिनमें दो क्वार्टरफाइनल मैच भी शामिल रहे। पहले मैच में पाता क्रिकेट क्लब ने समदिया क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराया। दूसरे मैच में मुरादगंज क्रिकेट क्लब ने फफूंद माइटी लायंस को पांच विकेट से पराजित किया। इसके बाद क्वार्टरफाइनल मुकाबले शुरू हुए। पहले क्वार्टरफाइनल में अज्जू इलेविन ने राहुल इलेविन को 20 रनों से मात दी। वहीं दूसरे क्वार्टरफाइनल में फैशल इलेविन ने महावीर क्रिकेट क्लब को कड़ी टक्कर देते हुए दो विकेट शेष रहते जीत दर्ज की। फैशल इलेविन की ओर से अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विक...