प्रयागराज, फरवरी 17 -- खादी और ग्रामोद्योग आयोग मंडलीय कार्यालय वाराणसी की ओर से महाकुम्भ के सेक्टर में खादी उत्सव राष्ट्रीय प्रदर्शनी में रविवार को फैशन शो हुआ। खादी फैशन शो में विभिन्न राज्यों की संस्थाओं ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन विभिन्न मॉडलों के जरिए आकर्षक रूप से किया गया। इसमें नागालैंड, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडू, महाराष्ट्र के खादी परिधानों का प्रदर्शन किया गया। खादी वस्त्रों पर आकर्षक प्रिटिंग, ड्राइंग एवं निफ्ट के विशेषज्ञों की डिजाइन की दर्शक प्रशंसा करते दिखे। मॉडलों सिमरन कुशवाहा, मनीषा श्रीवास्तव, अवनी सिंह, मन्तशा जावेद, अनुवेशिका, दीपशिखा, कृति, प्रज्ञा, सिमरन पांडेय, श्वेता पांडेय, श्वेता जायसवाल, सोनल, मेहवर्ष, सिमरन वैश्य,...