गुमला, सितम्बर 4 -- घाघरा प्रतिनिधि। रांची में आयोजित झार राफ्ट नेस्ट सीजन-3 फैशन शो में घाघरा प्रखंड के चेचेपाट गांव की बेटियां मिस वर्ल्ड इंडिया इंटरनेशनल -2024 की विनर चंद्रमणि कुजुर और उसकी बहन हीरामणि कुजुर ने रैंप पर जलवा बिखेरा। दोनों ने नमहे सुता कल्चर के डिजाइनर ड्रेस पहनकर आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा, मांदर-नगाड़े की गूंज और समृद्धि के प्रतीक जावा के साथ झारखंड की कला एवं संस्कृति को प्रस्तुत किया।इस दौरान उन्होंने प्रकृति की रक्षा और संरक्षण का संदेश भी लोगों तक पहुंचाया। चंद्रमणि कुजुर ने कहा कि आदिवासी संस्कृति, सभ्यता और परंपरा का मूल प्रकृति से जुड़ाव है, जिसे मंच के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। दोनों बहनों के इस अनूठे प्रस्तुति की खूब सराहना हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...