आगरा, मई 4 -- सतरंगी रोशनियों से जगमगाता फैशन का रैंप, मंत्रमुग्ध करती म्यूजिक की तेज धुनें और धुनों पर इठलाते हुए रैंप पर जलवे बिखेरती मॉडल्स। ताजनगरी में जलवा टाइम्स फैशन चैप्टर रनवे में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। मौका था फतेहाबाद रोड स्थित बैम्बू वुड रिसोर्ट पर जलवा ग्रुप और एक पहल संस्था के सहयोग से आयोजित फैशन रनवे का। शुरुआत समाजसेवी रिंकेश अग्रवाल, जॉन पॉल, शूरवीर चाहर, सचिन सोलंकी और आदर्श गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर की। आयोजक सचिन शुभ शर्मा ने बताया कि नारी सशक्तिकरण एवं बी स्ट्रॉग गर्ल थीम पर आयोजित हुए तीसरे फैशन रनवे में एक मंच पर आठ राज्यों से डिजायनर आये। संस्था से जुड़े कपिल सिंघल ने बताया कि फैशन डिजायनरों ने शादी सहालग के कलेक्शन प्रदर्शित किए। 48 प्रोफेशनल मॉडल, 14 फैशन डिजाइनर और 8 मेकअप आर्टिस्ट शामिल हुए। ब्लैक डायमंड डा...