दावोस, जनवरी 22 -- स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे 56वें विश्व आर्थिक मंच (WEF) के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मंच पर भाषण देते समय इंडोर यानी बंद जगह में एविएटर स्टाइल के ब्लू रिफ्लेक्टिव सनग्लासेस पहनकर सबका ध्यान खींच लिया। कई लोगों ने इसे फैशन स्टेटमेंट, टॉप गन लुक या राजनीतिक संदेश मानकर सोशल मीडिया पर मीम्स और चर्चाएं शुरू कर दीं। लेकिन आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यह कोई स्टाइल या छिपा संदेश नहीं था, बल्कि एक मेडिकल वजह से था। लेकिन इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया भी वैश्विक मीडिया की सुर्खियों में है।पूरा मामला क्या है? दावोस में आयोजित WEF की बैठक में दुनिया भर के नेता और बिजनेस टाइकून मौजूद थे। इसी दौरान इमैनुएल मैक्रों ने अपनी स्पीच नीले रंग का एविएटर सनग्लासेस पहनकर दी। किसी भी वैश्विक न...