बिहारशरीफ, सितम्बर 26 -- फैशन प्रेमियों को मिला नया तोहफा : बिहारशरीफ में ब्लैकबेरी स्टोर का धमाकेदार उद्घाटन शहर के नंबर वन फैशन डेस्टिनेशन ब्लैकबेरी का हुआ शुभारंभ फोटो: ब्लैकबेरी: बिहार शरीफ के रांची रोड में ब्लैकबेरी एक्सक्लूसिव शोरूम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते निर्देशक आकाश कुमार, पूजा कुमारी रीजनल मैनेजर संतोष कुमार, आनंद ओझा एवं सुधीर कुशवाहा। बिहारशरीफ। शहर के फैशन प्रेमियों के लिए शुक्रवार को रांची रोड, देवी स्थान के सामने दुनिया के नंबर वन ब्रांड ब्लैकबेरी के भव्य शोरूम का तोहफा मिला। संचालक आकाश कुमार और पूजा कुमारी ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर स्टोर का उद्घाटन किया। कंपनी के रीजनल मैनेजर संतोष कुमार, एरिया मैनेजर आनंद ओझा और स्टोर प्रबंधक सुधीर कुशवाहा भी शामिल रहे। ब्लैकबेरी स्टोर में प्रवेश करते ही शानदार इंटीरिय...