नोएडा, जुलाई 6 -- ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित तीन दिवसीय भारतीय फैशन ज्वैलरी एवं एक्सेसरीज मेले का रविवार को समापन हो गया। इस दौरान 325 करोड़ के कारोबार की पूछताछ हुई। 250 से अधिक के घरेलू खरीदार भी मेले में शामिल हुए। ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आरके वर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान हस्तशिल्प का कुल निर्यात 33,123 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ ही वर्ष 2024-25 के दौरान फैशन ज्वैलरी और एक्सेसरीज का निर्यात 6252 करोड़ रुपये था। पिछले वर्ष की तुलना में रुपये के लिहाज से 7.92 प्रतिशत और डॉलर के लिहाज से 5.64 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। आईईएमएल के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि आईएफजेएएस वैश्विक दर्शकों की सभी फैशन आवश्यकताओं के लिए वन-स्टॉप सोर्सिंग गंतव्य के रूप में विकसित हो रहा है। मेले...