नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- आजकल फैशन की दुनिया में जूते सिर्फ जूते नहीं रहे, वे स्टाइल और पर्सनैलिटी का हिस्सा भी बन चुके हैं। हाई स्टिलेटोज, पॉइंटेड टो पम्प्स, चंकी स्नीकर्स या फ्लैट सैंडल फैशन इतनी जल्दी बदलता है कि लोग सेहत की परवाह किए बिना बस ट्रेंड को फॉलो करने के चक्कर में लगे रहते हैं। नतीजा, डॉक्टरों के पास ऐसे मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिन्हें जूतों की वजह से पैर या टखने की दिक्कतें परेशान करने लगी हैं। ग्लैमर के पीछे छिपी सच्चाई यह है कि आज का फैशन फुटवियर हमारे पैरों पर वो दबाव डाल रहा है जिसके लिए वे बने ही नहीं थे।ट्रेंडी फुटवियर दर्द क्यों देते हैं? सीके बिड़ला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुज चावला कहते हैं कि गलत जूते पैरों की प्राकृतिक गति को बाधित करके दर्द, सूजन और लंबे समय में बनियन (गोखरू), हैमरटोज़, प्...