आगरा, सितम्बर 21 -- ताज नगरी में रविवार को आयोजित कल्चरल फैशन शो ने फैशन और बॉलीवुड का अनोखा संगम प्रस्तुत किया। फतेहाबाद रोड स्थित होटल में "फैशन का फिल्मी अंदाज- बॉलीवुड बीट्स" थीम पर आधारित था। इसमें ग्लैमर, संस्कृति और परंपरा का रंगारंग मिलन देखने को मिला। मुख्य अतिथि बीना लवानिया, साक्षी निझावन, डॉ.पंकज महेंद्रू, डॉ.रेनुका डंग और डॉ.निखिल चतुर्वेदी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बॉलीवुड अभिनेत्री रीवा अरोरा, जिन्होंने शो स्टॉपर के रूप में रैंप पर वॉक कर सबका दिल जीत लिया। उनकी मौजूदगी ने इस फैशन शो को सच्चे मायनों में फिल्मी अंदाज और बॉलीवुड बीट्स से भर दिया। उन्होंने कहा कि आगरा की सरजमीं पर रैंप वॉक करना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा। भारतीय परिधानों की खूबसूरती और स्थानीय संस्कृति ने मुझे बहुत प्रभावित किया। मुझे खुशी है कि...