नई दिल्ली, जून 2 -- गर्मी में लड़कियां हल्के फैब्रिक के फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस काफी पसंद करती हैं। फ्लोरल प्रिंट समर वाइव देते हैं, जिससे ऐसे ड्रेस लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं। Myntra fwd पर फ्लॉवर प्रिंट्स ड्रेस के कई बेहतरीन ऑप्शन हैं, जिन्हें आप डिस्काउंटेड प्राइस पर घर बैठे ऑर्डर कर सकती हैं। Myntra के end of reason sale में सभी प्रोडक्ट्स पर 50 से 90% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यानी इस समय आप प्रोडक्ट्स को पूरे साल के सबसे कम दाम पर ऑर्डर कर सकती हैं। ये समर ड्रेसेज पार्टी से लेकर आउटिंग और कैजुअल गेट टुगेदर के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। इनका पैटर्न और डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है, जो आपको एक नजर में पसंद आ जाएगा। खूबसूरत ग्लैमरस लुक के लिए, साल के सबसे सस्ते दाम पर इन्हें आज ही ऑर्डर करें। ZYNG की लाल रंग की इस A line मिनी ड्रेस पर ...