नई दिल्ली, जून 18 -- गर्मी में हल्के सूती कपड़े बेस्ट होते हैं, क्योंकि इस दौरान पसीना आता है, जिसकी वजह से बॉडी चिपचिपी हो जाती है। सिंथेटिक या भारी कपड़े पहनने पर पसीना त्वचा पर बना रहता है, और रैशेज एवं खुजली की समस्या हो सकती है। वहीं कॉटन फैब्रिक हवादार होती है, और पसीना अवशोषित कर लेती है। वहीं जो महिलाएं साड़ी पहनती हैं, जैसे स्कूल टीचर्स, प्रोफेसर्स के अलावा भी कई प्रोफेशन हैं, जहां साड़ी पहनना अनिवार्य होता है। उन्हें अधिक परेशानी होती है। गर्मी में हल्के कपड़े की कॉटन साड़ियां खरीदें, ये हवादार और मुलायम होती हैं, जिससे आपको कम गर्मी लगती है। आज हम आपके लिए Amazon से कॉटन साड़ियों के कुछ बेहद आरामदायक और खूबसूरत विकल्प लेकर आए हैं। तो मोबाइल उठाएं और डिस्काउंटेड प्राइस में घर बैठे ऑर्डर करें कॉटन साड़ी। Crafts moda की ये साड़ी प...