बाराबंकी, जुलाई 7 -- बाराबंकी। बीते एक सप्ताह से हुई बरसात से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जलभराव हो गया। जगह जगह फैली गंदगी बरसात के पानी से संक्रमण फैल रही है। जिसकी चपेट में आकर लोग बीमार हो रहे हैं। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी पीएचसी तक मरीजों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई। सोमवार को जिला अस्पताल में 30 प्रतिशत मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला। इसमें सबसे ज्यादा मरीज बुखार, पेट दर्द, उल्टी, चर्मरोग के साथ ही दमा के शामिल रहे। मरीजों को पर्चा बनवाने, ओपीडी में दिखाने, जांच व दवा कक्ष के बाहर घंटों लाइन में लगना पड़ा। इमरजेंसी के बेड भी फुल हो गए। सोमवार को जिला अस्पताल में 1642 मरीजों का पंजीकरण हुआ। पर्चा बनवाने के लिए सुबह से ही मरीजों की लाइन लगना शुरू हो गई। पर्चा लेकर ओपीडी पहंुचे मरीजों को घंटो लाइन में लगकर अपनी बारी का इंत...