बलरामपुर, नवम्बर 10 -- तुलसीपुर, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत करौंदा में सालों से सफाई नहीं हुई है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। नालियां गंदगी से बजबजा रहीं हैं। मंच्छरों की भरमान ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। संक्रामक बीमारियों से आए दिन लोग पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी गांव की सफाई व कर्मचारी की तैनाती को लेकर कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। इसको लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसपुर करौंदा के मजरे ग्राम करौंदा की आबादी लगभग दो हजार के करीब है, लेकिन सालों से कोई भी सफाई कर्मी गांव में नहीं पहुंचा है, जिससे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मुख्य सड़कों पर एक फुट गंदा पानी भरा हुआ है। जलभराव के बीच लोग आवागमन करने को विवश हो रहे हैं। मालिक राम, सरिता देवी, अनि...