संवाददाता, दिसम्बर 23 -- यूपी के आजमगढ़ के कप्तानगंज कस्बे के महराजगंज रोड पर स्थित राधा फैमिली रेस्टोरेंट में पुलिस ने सोमवार की शाम छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। इस दौरान चार युवक और चार युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री, पांच मोबाइल और तीन बाइक बरामद हुई। आईजीआरएस पर शिकायत मिली थी कि कप्तानगंज बाजार में महराजगंज रोड स्थित राधा फैमिली रेस्टोरेंट में देह व्यापार चल रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कप्तानगंज थाना की पुलिस ने सोमवार की शाम को रेस्टोरेंट में छापेमारी की। इस दौरान रेस्टोरेंट के कमरों से चार युवक और चार युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। पकड़े गए युवक महराजगंज, कप्तानगंज, बिलरियागंज और अंबेडकर नगर जनपद के जैतपुर थाना क्षेत्र के ...