बुलंदशहर, जनवरी 14 -- बुलंदशहर। फैमिली मेडिसिन में एमडी की पढ़ाई शुरू करने के उद्देश्य से बुधवार को डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) की टीम ने कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। दिल्ली से आई डीएनबी टीम दोपहर करीब 12 बजे मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल पहुंची। टीम ने जिला अस्पताल में इमरजेंसी, ओपीडी और कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसके बाद टीम मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक पहुंची, जहां फैमिली मेडिसिन में एमडी पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक भवन, संसाधन, स्टाफ की उपलब्धता और मरीजों की संख्या से संबंधित जानकारी ली गई। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. पीके झा ने बताया कि इससे पहले भी डीएनबी की टीमें मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर चुकी हैं। फैमिली मेडिसिन से पूर्व पीडियाट्रिक्स, जनरल मेडिसिन, स्किन मेडिसिन, गायनी और इमरजेंसी मेडिसिन...