पटना, जुलाई 27 -- तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल और परिवार से छह साल के लिए निकाले जाने के बाद अब तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई को लेकर बातचीत की है। एक साक्षात्कार में तेजस्वी यादव ने बड़े भाई तेज प्रताप यादव की खूबियां गिनाते हुए कहा कि वो परिवार के लिए काफी प्रोटेक्टिव रहते हैं। तेजस्वी यादव ने इस साक्षात्कार में कहा, 'वो सब काम कर सकते हैं। पायलट भी हैं, बांसुरी भी अच्छा बजाते हैं। रील भी बना लेतै हैं और एमएलए भी हैं। अपने बड़े भाई की खूबियां बताते हुए तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि वो परिवार को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाई होने के नाते हम उनको इतना तो सही मानते हैं कि वो हमेशा परिवार को लेकर प्रोटेक्टिव रहते हैं। तेजस्वी यादव ने यह भी कि तेज प्रताप रील बना लेते हैं और अच्छा लगता हैं कि सब उसे देखते भी ...