नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- कभी सोचा है, जब एक मीडिल क्लास इंसान, जिसके कंधों पर घर-परिवार की जिम्मेदारी का बोझ हो, वो अपनी नौकरी खो दे तो उसकी जिंदगी कैसी होगी? हंसी-मजाक और छोटी-छोटी खुशियों के बीच छुपा तनाव, रिश्तों की कसौटी और पैसों की तंगी. ये सब मिलकर उसकी दुनिया को पूरी तरह बदल देते हैं। ऐसी ही दुनिया दिखाती है तमिल सिनेमा की हिट फिल्म 'कुडुम्बस्थान'। के. मणिकंदन की यह फिल्म थिएटर में खूब चली और अब जी5 पर स्ट्रीम हो रही है। कहानी है नवीन नाम के एक शख्स की, जिसकी जिंदगी शादी, नौकरी और परिवार की जिम्मेदारियों के बीच उलझ जाती है। पत्नी वेन्निला के साथ इंटर-कास्ट शादी करने के बाद से ही उसके सामने नए-नए हालात आते हैं। हालांकि असली संघर्ष तब शुरू होता है जब वो बेरोजगार हो जाता है। फिल्म की सबसे बड़ी खूबी है इसका सच्चा और रिलेटेबल अंदाज। गांव...