नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- आज के समय में भारतीय कार खरीदार पहले से कहीं ज्यादा सेफ्टी फीचर्स पर ध्यान दे रहे हैं। दरअसल, सड़क पर गाड़ियों की संख्या और स्पीड दोनों बढ़ चुकी हैं। ऐसे में मजबूत बिल्ड क्वालिटी और जरूरी सेफ्टी फीचर्स वाली कार रखना हर फैमिली के लिए बेहद जरूरी हो गया है। भारत में सड़क हादसों में होने वाली मौतों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा मानी जाती है। आइए जानते हैं 10 ऐसे ही सेफ्टी फीचर्स के बारे में जो आपकी कार में होने ही चाहिए। एयरबैग: आजकल ज्यादातर कारों में मल्टीपल एयरबैग जैसे फ्रंट, साइड और कर्टन एयरबैग दिए जाते हैं। ये टक्कर के दौरान चोटों को काफी कम करते हैं। सीटबेल्ट: सीटबेल्ट हर कार में होती है। हालांकि, बेहतर सेफ्टी के लिए प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर वाली सीटबेल्ट देखना जरूरी है। ABS with EBD: यह ब्रेकिंग सिस्टम हार्ड...