जमशेदपुर, जून 21 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) जमशेदपुर की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर में 16 जून से 20 जून तक स्पेशल ड्राइव चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य न्यायालय में लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन को सुनिश्चित करना था। अभियान के तहत फैमिली कोर्ट से जुड़े कुल 75 मामलों का समाधान किया गया, जबकि 2 मामलों को रिवीजन प्रक्रिया में शामिल किया गया। डालसा सचिव धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि इस स्पेशल ड्राइव का मुख्य उद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया को तेज, पारदर्शी और सरल बनाना था। उन्होंने कहा कि अदालतों में लंबित मामलों के निपटारे के लिए यह एक सार्थक प्रयास रहा है। डालसा सचिव ने बताया कि इस पहल से न केवल फैमिली कोर्ट में मामलों का बोझ कम हुआ है, बल्कि पक्षकारों को समय पर न्याय भी मिला है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के विशेष अभियान...